उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से फसल बर्बाद हुई , जिसमे मुख्य रूप से आलू की फसल है , कहीं बारिश सामान्य तो कहीं सामान्य से ज्यादा , जिसमे फर्रुखाबाद जिला , कन्नौज , छिबरामऊ , कायमगंज , मैनपुरी सहित अन्य जिले शामिल हैं |

फर्रुखाबाद के कई जगहों पर सामान्य जैसे ग्राम मदनापुर के कुलदीप ने आलू 16/09/2025 को बुबाई कर दी थी जिसकी फोटो आप ऊपर देख सकते हैं | यहाँ बारिश सामान्य हुई जिससे यहाँ के किसान ने बताया की उनकी फसल में किसी प्रकार का नुकसान नही है | वहीँ कन्नौज में भरी बारिश से आलू के खेत में जल भराव देखने को मिला | किसानो का कहना है की भारी बारिश से आलू ख़राब हो सकता है , जिससे किसान चिंतित हैं |
इसके आलावा किसानो का यह भी कहना है की आलू की बुबाई इस बारिश की बजह से प्रभावित हो सकती है |
जाने आलू की उन्नत किस्मे | अगर आप भी आलू की खेती में कम लागत में अधिक मुनाफा कमाना चाहते है तो आप भी DOWNLOAD करे यह eBook इसमें मिलेगी आपको आलू की खेती की सम्पूर्ण जानकारी |